1. मेडागास्कर मूल का यह खूबसूरत पौधा अंडमान , जमैका , प्यूटो रिको और हैती जैसे द्वीपों पर भी काफी पाया जाता है । इसका वैज्ञानिक नाम क्राइसिलेजोकार्पस ल्यूटसेंस और बोटेनिकल ( वानस्पतिक ) नाम डिप्सिस ल्यूटसेंस है ।
आइए जानें एरिका पाम के फायदे
2. इस पौधे का जीवनकाल लगभग 10 वर्ष का होता है । इसे अन्य नामों जैसे गोल्डन केन पाम , येलो पाम या बटरफ्लाई पाम के नाम से भी जाना जाता है । लंबी पंख रूपी पत्तियों के कारण इसे बटरफ्लाई पाम कहा जाता है ।
3. वानस्पतिक रूप से फूलदार पौधा होने के बावजूद इसमें फूल बहुत कम आते हैं , मुख्य रूप से यह सजावटी पौधे के रूप में ही जाना जाता है ।
खुद तैयार करें नए पौधे
1. एक पौधा लगाने के बाद खुद नया पौधा तैयार कर सकते हैं । इसके लिए दो से तीन साल पुराने पौधे को लें । उसमें पतियों की कम से कम आठ से दस डंडियां होनी चाहिए ।
2. गमले से बाहर निकालकर किसी बड़े चाकू या आरी की मदद से सावधानी से जड़ से पौधे को दो हिस्सों में काट दें । फिर जड़ों की थोड़ी छंटाई करके दोनों पौधों को अलग – अलग गमलों में लगा दें ।
3. इसकी जड़ें तेजी से बढ़ती हैं , इसलिए इस पौधे को ऐसे गमले में लगाएं जो इसकी जड़ से दो गुना हो । अच्छी ग्रोथ के लिए एक साल बाद री – पॉट करें और गमले में नई मिट्टी भरें ।
50 से अधिक हैं प्रजातियां ऐरेका पाम की दुनियाभर में 50 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं । इस पौधे को भारत , बांग्लादेश , ताइवान , मलेशिया और अन्य एशियाई देशों में उगाया जाता है ।
- पेशे के अनुसार चुनें अपना रुद्राक्ष1) न्यायाधीश, न्यायमूर्ति – 2 मुखी और 14 मुखी रुद्राक्ष 2) अधिवक्ता, बैरिस्टर– 4 मुखी और 13 मुखी रुद्राक्ष 3) प्रशासनिक अधिकारी–1 मुखी और 13 मुखी रुद्राक्ष 4 4) बैंकिंग सेवा – 11 मुखी और 4 मुखी रुद्राक्ष 5) चार्टर्ड एकाउंटेंट – 8 मुखी और 12 मुखी रुद्राक्ष 6) राजनेता, मंत्री, एमएलए, एम.पी1 मुखी और …
- आपकी जन्मकुंडली और भोजन संबंधी आदतेंक्या भोजन का जन्म कुंडली से भी संबंध है। हमारी जन्म लग्न और राशि भी हमारी भोजन सम्बन्धी आदतें बताती है। हमारी कुंडली से न सिर्फ समस्त जीवन का खाका खींचा जा सकता है बल्कि खानपान संबंधी आदतें भी कुंडली से बताई जा सकती हैं। नोट- ज्योतिष एवं वास्तु के उपाय जन कल्याण हेतु दिए …
- आइए जाने सिंदूर का क्या है – महत्वसिंदूर यदि पत्नी के माँग के बीचो बीच सिन्दूर लगा हुआ है तो उसके पति की अकाल मृत्यू नही हो सकती है।जो स्त्री अपने माँग के सिन्दूर को बालो से छिपा लेती है उसका पति समाज मे छिप जाता है जो स्त्री बीच माँग मे सिन्दूर न लगाकर किनारे की तरफ सिन्दूर लगाती है उसका …
- माँ दुर्गा के 51 शक्तिपीठों का संक्षिप्त विवरणहिंदू धर्म में पुराणों का विशेष महत्व है। इन्हीं पुराणों में माता के शक्तिपीठों का भी वर्णन है। पुराणों की ही मानें तो जहां जहां देवी सती के अंग के टुकड़े वस्त्र और आभूषण गिरे वहां वहां मां के शक्तिपीठ बन गए। ये शक्तिपीठ पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में फैले हैं। देवी भागवत में 108 और …
- शिव पूजन और रुद्राभिषेक से मिलता है आश्चर्यजनक लाभरुद्राभिषेक से हमारे जीवन के महापाप भी जलकर भस्म हो जाते हैं और हममें शिवत्व का उदय होता है, तथा भगवान शिव का शुभाशीर्वाद भी प्राप्त होता है। भगवान सदाशिव के पूजन से समस्त मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। एवं सभी देवताओं की पूजा स्वत: हो जाती है। रुद्राभिषेक के विभिन्न पदार्थों से पूजन एवं …
शिव पूजन और रुद्राभिषेक से मिलता है आश्चर्यजनक लाभ Read More »
खासियत
1. एयरकंडीशनर चलने की वजह से कमरे की हवा में नमी की मात्रा कम हो जाती है । यह पौधा इस कमी को दूर करता है और हवा में नमी की मात्रा को बढ़ाता है ।
2. छह फीट लंबा पौधा 24 घंटे में एक लीटर पानी हवा में छोड़ता है। यह फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाली गैसों जैसे कार्बन मोनोआक्साइड , फोर्मेल्डिहाइड , जाइलीन , टोलुईन , नाइट्रोजन डाइआक्साइड और ओजोन को सोख लेता है ।
3. सूक्ष्म कणों को खत्म कर हवा को शुद्ध बनाता है वनस्पति विज्ञानियों के अनुसार गर्भवती महिलाओं के कमरे में इसे लगाने से भ्रूण के विकास में सहायता मिलती है ।
देखभाल के टिप्स
पौधे को पानी तभी दें जब गमले की ऊपरी एक से दो इंच तक की मिट्टी सूख जाए । ज्यादा पानी देने से इस पौधे की जड़ें सड़ जाती हैं। आमतौर पर इसे 10 से 15 दिन पर पानी देना सही रहता है , लेकिन मिट्टी बीच – बीच में चेक करते रहें । नमकयुक्त या खारा पानी देने से बचें , इससे पौधा मर जाता है ।
इस पौधे पर सूर्य की सीधी किरणें न पड़ने दें , इससे पत्तियां जल जाती हैं । सुबह की एक – दो घंटे की सूर्य की रोशनी से दिक्कत नहीं होगी , लेकिन उसके बाद की धूप से पौधे को बचाएं।
वर्ष में एक बार ऊपर से दो इंच तक मिट्टी निकाल कर उसमें बराबर मात्रा में खाद मिलाकर दोबारा गमलों मे डाल सकते हैं । पौधे को खाद देने से पहले ध्यान रखें कि नमक की मात्रा अधिक होने पर पत्तियों में धब्बे पड़ सकते हैं । इसके अलावा गर्मियों के मौसम में आर्गेनिक तरल खाद ( लिक्विड फर्टीलाइजर ) भी जरूर डालें । सर्दी के मौसम में खाद न दें ।